क्या मेंढकों से भी हो सकता है खतरा

आज हम आपको ऐसे ही एक जहरीले मेंढक के बारे में बताएंगे

जो तीन मिनट में 10 लोगों की जान ले सकता है

यहां तक कि इसे छूने से ही जहर फैल जाता है

इस जहरीले मेंढक का नाम गोल्डन पॉइजन फ्रॉग है

गोल्डन पॉइजन फ्रॉग करीब दो इंच का होता है

खतरा महसूस होने पर ये अपनी त्वचा से जहर बाहर निकालता है

इसका जहर शरीर में जाते ही कई परेशानियां पैदा करता है

जिससे इंसान की दिल का दौरा पड़ने पर मौत हो जाती है

ये मेंढक दिकने में जितना चमकदार होता है, उतना ही जहरीला होता है