बड़ी खौफनाक हैं दिल्ली की ये जगह, अपने रिस्क पर जाएं

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Pexels

देश का दिल कही जाने वाली दिल्ली देश की राजधानी भी है

Image Source: Pexels

दिल्ली बेहद खूबसूरत और अपने इतिहास के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है

Image Source: Pexels

यह वह शहर है, जहां से देश की सत्ता चलती है

Image Source: Pexels

क्या आप जानते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली की कई खौफनाक जगह हैं, जहां अपने रिस्क पर जाना पड़ता है

Image Source: Pexels

भूली भटियारी का महल करोल बाग के नजदीक है, जो खंडर महल है. यहां अजीब-ओ-गरीब आवाजें सुनाई देती हैं

Image Source: Instagram/dfordelhi

जमाली कमाली मकबरा महरौली में स्थित एक मकबरा है, जहां की भूत प्रेत की कहानी मशहूर है

Image Source: Instagram/ibbdelhincr

दिल्ली कैंट क्षेत्र रात के समय में बेहद डरावनी जगह मानी जाती है, जहां सफेद साड़ी में एक औरत दिखाई देती है

Image Source: Instagram/the_rail_hub

उग्रसेन की बाउली ऐतिहासिक, लेकिन डरावनी जगह है. यहां लोगों को अजीब एहसास होता है

Image Source: Instagram/dfordelhi

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 9 के मेट्रो स्टेशन के पास पीपल और नीम के पेड़ के नीचे सफेद साड़ी में औरत दिखाई देती है

Image Source: Instagram/moonmausoleum