दुनिया के सबसे बड़े पेड़ की खोज साल 2006 में की गई

इसकी लंबाई लगातार बढ़ती जा रही है

इस पेड़ को आंख उठाकर देखना भी मुश्किल है

इसकी लंबाई देखने के लिए बहुत दूर से इसे देखना पड़ता है

इसके नीचे खड़े होकर लंबाई का अंदाजा लगाना मुश्किल है

इसके खोज के समय इसकी लंबाई 376 फीट थी

लेकिन पिछले 18 वर्षों में इसकी लंबाई कई फीट और बढ़ गई है

दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़ कैलिफोर्निया में है

यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रजाति कोस्ट रेडवुड है

पृथ्वी पर सबसे ऊंची वृक्ष प्रजाति यही है