कभी सोचा है भरी जनसंख्या वाली धरती पर भी कोई खाली देश होगा

जी हां, धरती पर एक ऐसा खाली देश मौजूद है

इस देश का नाम मंगोलिया है

यहां की आधी जनसंख्या एक ही शहर में बसी हुई है

ये देश पूर्व और मध्य एशिया में स्थित है जिसके चारों ओर अन्य देश है

मंगोलिया को पृथ्वी पर सबसे सुरक्षित देशों में से एक माना जाता है

इस समय इस देश की जनसंख्या 30 लाख ही है

इस देश का सबसे बड़ा शहर उलानबटोर है

उलानबटोर इस देश की राजधानी भी है

यहां के लोगों की कमाई का मुख्य काम पशुओं से ही होता है