घरवालों के मरने के बाद अपने हाथों की अंगुली काट लेते हैं ये लोग दुनिया में कई अजीबो गरीब प्रथा देखने और सुनने को मिलती है इन्हीं में से एक प्रथा यह कि कई देश में लोग परिजन के मरने के बाद अंगुली काट लेते हैं इन आदिवासी समुदाय में शोक व्यक्त करने के लिए अपने हाथों की उंगलियों को काटने की परंपरा रही है यह परंपरा इंडोनेशिया में फॉलो किया जाता है जिसको वहां की सरकार ने बैन कर दिया है इस ट्राइवल समूह का नाम दानी है जो पापुआ इंडोनेशिया में रहती है आज भी ये लोग चोरी छिपे इस परंपरा का पालन करते हैं और इसको निभाते हैं इस परंपरा को इन आदिवासी परिवार में दुख और शोक की गहरी अभिव्यक्ति माना जाता था हालांकि, आधुनिक समय में यह प्रथा कम होती जा रही है इसके अलावा भी कई आदिवासी समूह में इस तरह की परंपरा देखने को मिलती