क्या पक्षियों का झुंड भी कर सकता है हमला पक्षियों के झुंड को साथ में उड़ान भरते तो आपने काफी बार देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह झुंड आप पर हमला भी कर सकते हैं कई बार पक्षी खतरा महसूस होने पर अपने बचाव में हमला करते हैं पक्षियों का झुंड विशेष रूप से ज्यादा खतरनाक होता है हर साल कई विमानों से पक्षियों का झुंड टकराता है जिससे कई बड़े-बड़े हादसे देखने व सुनने को मिलते हैं जिसमें कई लोगों की जान भी चली जाती है पक्षियों का झुंड उड़ान भरते समय आपस में संपर्क बनाकर रखता है झुंड में रहने से पक्षी शिकारियों से लड़ने में भी मजबूत होते हैं