पश्चिम बंगाल का बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन काफी हॉन्टेड है

कहते हैं कि यहां कई मुसाफिरों ने महिला भूत देखा है

इन भूतों की कहानी की वजह से इस स्टेशन को 42 साल बंद रखा गया

उत्तर प्रदेश की नैनी जेल में कई हिंदुस्तानियों की मौत हुई थी

इस जेल से कुछ ही दूरी पर नैनी का रेलवे स्टेशन स्थित है

माना जाता है कि इस स्टेशन पर आत्माएं भटकती है

मुंबई का मुलुंड स्टेशन भी भूतिया रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है

लोगों का कहना है कि यहां शाम में चीखने-चिलाने की आवाजें आती हैं

आंध्र प्रदेश का चित्तूर रेलवे स्टेशन को हॉन्टेड रेलवे स्टेशन गिना जाता है

इसी तरह की कहानी बड़ोग रेलवे स्टेशन को लेकर कही जाती है