चीनी ऐप के जरिए आजकल काफी ठगी हो रही है

इसमें लोगों को कई तरह से झांसे में फसाया जाता है

यहां तक कि कई लोगों ने तो इनके झांसे में आकर आत्महत्या भी की हैं

इन ऐप के जरिए ऐड देकर लोगों से ठगी की जाती है

इन ऐप से लोगों को आसानी से पैसे मिल जाता है

लेकिन इन ऐप के जरिए लोगों को कई तरीके से ब्लेकमेल किया जाता है

समय पर पैसे ना मिलने पर ऐप वाले गाली और धमकी देते हैं

फोटो के साथ छेड़छाड़ करते हैं

जैसे क्लाइंट के चेहरे को न्यूड फोटो में लगा देते हैं

ये तस्वीर उनके कांटेक्ट लिस्ट में शामिल व्यक्तियों को भेज देते हैं