आगरा में स्थित ताजमहल का नाम तो सभी ने सुना होगा

क्या आप जानते हैं ताजमहल में दो तरह की टिकट मिलती है?

इसमें भारतीय नागरिक के लिए अलग और विदेशी पर्यटक के लिए अलग है

अगर बात भारतीय नागरिक की करें तो उनका 50 रूपये का टिकट लगता है

लेकिन विदेशी पर्यटक के लिए यह टिकट 1100 रूपये है

अगर आप सार्क और बिम्सटेक के नागरिक है तो आप को 540 रूपये देना पड़ेगा

ताजमहल के मुख्य गुंबद मुख्य मकबरे का दीदार के लिए सभी नागरिकों को 200 अतिरिक्त देना होगा

रिपोर्ट के अनुसार, साल में करीब 8 से 9 अरब लोग ताजमहल देखने आते हैं

इसमें से 80 हजार से अधिक विदेशी शामिल हैं

आगरा का ताजमहल दुनिया के सात अजुबो में से एक है