भारत में लोकसभा की सीट 545 बताई जाती है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में कितनी सीटें हैं?

पाकिस्तान में लोकसभा की 342 सीटे बताई जाती हैं

वहीं पाकिस्तान में राज्यसभा की 104 सीटे बताई जाती हैं

पाकिस्तान में 342 में 272 सीटों पर सीधे चुनाव होते हैं

बाकी 70 सीटों पर अनुपात के माध्यम से चुनाव होता है

भारत में राज्यसभा में 250 सीटें बताई जाती हैं

जबकि 12 सदस्यों को राष्ट्रपति नामित करते हैं

भारत की संसद को संसद ही कहा जाता है

लेकिन पाकिस्तान की संसद को मजलिस-ए-शूरा कहा जाता है.