कई देशों के लोग अपना देश छोड़कर दूसरे देश में रहने चले जाते हैं

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

दुनिया की करीब 3.6 फीसदी जनसंख्या दूसरे देश में रह रहे हैं

Image Source: PEXELS

आइए जानते हैं कि दूर देशों में रहने वाले मुस्लिम किस नंबर पर आते हैं

Image Source: PEXELS

अपने देश को छोड़कर दूसरे देश में रहने वाले लगभग 47 प्रतिशत ईसाई हैं

Image Source: PEXELS

वहीं दुसरे नंबर की बात करें तो करीब 29 फीसदी मुस्लिम है

Image Source: PEXELS

प्यू के अनुसार 270 जनगणनाओं और सर्वे में 2020 तक एक डेटा निकाले हैं

Image Source: PEXELS

जिसके अनुसार पिछले तीन दशक में प्रवासियों की संख्या 83 प्रतिशत तक बढ़ी है

Image Source: PEXELS

प्रवासियों की तादाद बढ़ने के तीन बड़े कारण सामने आते हैं

Image Source: PEXELS

युद्ध, आर्थिक संकट और प्राकृतिक आपदाएं

Image Source: PEXELS

इसमें सबसे अधिक मुस्लिम सीरिया से निकालकर सऊदी अरब ज्यादा रहने जाते हैं

Image Source: PEXELS