राजस्थान का जयपुर अपनी संस्कृति और सभ्यता के लिए जाना जाता है

जयपुर की खूबसूरती भारत ही नहीं पूरी दुनिया में फेमस है

ऐसे क्या आप जानते हैं राजस्थान के सबसे शाही होटल कौन-सा है

राजस्थान के सबसे शाही होटल आलीशान रामबाग पैलेस है

ये होटल राजस्थान के जयपूर में स्थित है

होटल आलीशान रामबाग पैलेस 47 एकड़ में फैला हुआ है

ये होटल कभी जयपुर के राजा का निवास स्थान हुआ करता था

इस होटल का एक दिन का किराया लगभग ढाई लाख से 10 लाख रुपये है

होटल में एक बड़ा सा स्विमिंग पूल भी बना हुआ है

इस होटल को साल 2021 में इसे बेस्ट लग्जरी होटल का खिताब मिला है.