आईएएस को देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरी माना जाता है

हर साल लाखों बच्चे इस परीक्षा को देते हैं

लेकिन मात्र चंद अभ्यर्थी ही इसमें सफल हो पाते हैं

कहा जाता है कि आईएएस से ऊपर कोई नहीं होता है

लेकिन ऐसा नहीं है, आईएएस में भी हायरारकी पाई जाती है

आईएएस को आपने अधिकतर जिले के कलेक्टर के रूप में देखा होगा होगा

लेकिन कलेक्टर से ऊपर भी एक पद होता है जिसे डिविजनल कमिश्नर या संभागीय आयुक्त कहा जाता है

इनसे ऊपर मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव होता है जो कि राज्य में आईएएस का सबसे बड़ा पद होता है

इसके अलावा आईएएस का सबसे बड़ा पद केंद्रिय सचिव का होता है

जो सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करता है