दुनिया में कई सारे नदी और झरने हैं

दुनियाभर में करीब 1,50,000 नदियां हैं

इनमें से 76 नदियां ऐसी हैं जिनकी लंबाई 1,000 मील से ज्यादा हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं, दुनिया की सबसे व्यस्त नदी कौन सी है?

चीन की यांग्त्जी नदी को दुनिया की सबसे व्यस्त नदी माना जाता है

यह नदी चीन की सबसे लंबी नदी भी है

दरअसल यांग्त्जी नदी से बहुत बड़ा व्यापार होता है

यहीं से होकर बड़ी संख्या में विदेशी जहाज गुजरते हैं

यांग्त्जी नदी को एशिया की सबसे लंबी नदी भी माना जाता है

इस नदी से बड़ी संख्या में माल का आयात-निर्यात किया जाता है