मोबाइल फोन आज के समय में लगभग हर इंसान कैरी करता है

जितना जरूरी इंसान के लिए मोबाइल फोन है

उतना ही जरूरी मोबाइल के लिए स्क्रीन गार्ड भी है

लेकिन स्क्रीन गार्ड खरीदते हुए लोग अक्सर जरूरी बातों का ख्याल नहीं रखते हैं

कि कौन सा स्क्रीन गार्ड आपके फोन के लिए बेहतर हो सकता है

बाजार में प्लास्टिक और टेम्पर्ड दोनों तरह के स्क्रीन गार्ड मौजूद हैं

टेम्पर्ड 2D 3D 4D 5D 11D के वर्जन में आते हैं

इन सबमें सबसे अच्छा स्क्रीन गार्ड 11D होता है

यह साइज में मोटा होता है और मजबूत होता है

सालभर तक यह आपके मोबाइल की स्क्रीन को टूटने से बचा सकता है