सास बहू के रिश्ते के बारे में तो हम जानते हैं लेकिन बहुत कम लोग ये बात हैं की भारत में सास बहु का मन्दिर भी है

भगवान के नाम से भारत में कई मंदिरों के बारे में आपने सुना और देखा होगा क्या क्या आपने कभी सास बहू के मंदिर के बारे में सुना है

इस मन्दिर का इतिहास बहुत पुराना है

राजस्थान के उदयपुर में ये मन्दिर बना हुआ है जिसे सहस्त्रबाहु के नाम से जाना जाता है

इतिहास द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के उदयपुर से25 किलोमीटर की दूर पर बना ये सास बहू मन्दिर लगभग 1100 साल पुराना है

कहते हैं ये मन्दिर कच्छपघात राजवश के राजा महिपाल और रतंपाल ने अपनी पत्नी और बहू के लिए बनवाए थे

रानी ने बड़े लाड प्यार से अपने पुत्र की परवरिस की उसे हर तरह की शिक्षा दी

अपनी बहू का भक्तिभाव देखते हुए राजा ने अपनी बहू के लिए भगवान शिव का मंदिर बनवाया

ये दोनों सास और बहू के मन्दिर आसपास ही बनाए गए थे

मंदिर की दीवारों पर अद्भुत नाक्काशी की गई है
हालांकि अब मंदिर के कुछ हिस्से खंडहर हैं