यह टैंक है या बाइक, देखकर रह जाएंगे हैरान फेसबुक पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है अगर आप वीडियो को देखेंगे तो समझ ही नहीं पाएंगे कि यह टैंक है या बाइक तो चलिए हम बताते हैं, कौन सी बाइक टैंक जैसी दिखती है इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है यामाहा निकेन, इसमें दो टायर आगे और एक टायर पीछे लगा होता है यह दुनिया की सबसे सुरक्षित बाइक है, जहां नॉर्मल बाइक तेजी से मुड़ने पर फिसल सकती है लेकिन यह नहीं फिसलती है यामाहा निकेन 15 लाख रुपये से शुरू होती है दूसरा है केटेंक्रेड बाइक, यह बाइक चलता फिरता टैंक है, यह ट्रक को भी आसानी से खींच सकती है इसमें टायर नहीं लगे होते हैं बल्कि टैंक की तरह बेल्ट लगे होते हैं तीसरा है प्रेडिएटर बाइक, यह एक मॉन्स्टर की तरह दिखाई देती है.