स्पेस के बारे में कई रहसम्य बातें हैं

जिनका पता लगाने के लिए स्पेस एजेंसी एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस में भेजती हैं

सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट हैं

जून में सुनीता विलियम्स अपने साथी बैरी विल्मोर के साथ अंतरिक्ष में गई थी

दोनों ही यात्रियों को 13 जून को धरती पर वापस आना था

बोइंग स्टारलाइनर में खराबी आने की वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्री वापस लौट नहीं पाए हैं

दोनों यात्री 5 जून को स्पेस में गए थे

नासा के मुताबिक मिशन को 45 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है

अब सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर धरती पर कब आएंगे

इसके बारे में नासा की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है.