भारत एक ऐसा देश है, जहां के हर शहर में खासियत होती है

इनमें से ही एक शहर राजस्थान में स्थित चूरू है

सर्द मौसम हो या गर्म दोनों ही मौसम में चूरू का नाम शामिल होता है

इसकी वजह ये है कि गर्मी के मौसम में चूरू बेहद गर्म रहता है

सर्दी के मौसम में यहीं जगह बेहद ठंडी हो जाती है

दोनों ही मौसम में इस जगह का रिकॉर्ड टूट जाता है

इस तरह के मौसम का राज यहां की हवाएं और मिट्टी है

ठंड के मौसम में मिट्टी आपस में चिपक जाती है

जिससे सूरज की रोशनी जमीन तक नहीं पहुंच पाती है

वहीं शुष्क हवाओं का वजह से गर्मी ज्यादा पड़ती है.