नोबेल प्राइज के लिए किस आधार पर चुने जाते हैं लोग?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Social Media/X

नोबेल प्राइज दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है, इस प्राइज की शुरुआत अल्फ्रेड नोबेल  ने की थी

Image Source: Social Media/X

वहीं पहली बार नोबेल प्राइज 10 दिसंबर 1901 को विल्हेम रॉन्टगन को एक्स-रे की खोज के लिए मिला था

Image Source: Social Media/X

ऐसे में चल‍िए आज हम आपको बताते हैं क‍ि नोबेल प्राइज के लिए लोग किस आधार पर चुने जाते हैं?

Image Source: Social Media/X

नोबेल प्राइज शांति, साहित्य, भौतिकी, रसायन, चिकित्सा और अर्थशास्त्र में व्यक्तियों और संगठनों को उनके असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है

Image Source: Social Media/X

नोबेल प्राइज के ल‍िए विजेताओं का चुनाव नॉर्वेजियन नोबेल समिति करती है

Image Source: Social Media/X

नोबेल प्राइज के ल‍िए सितंबर महीने से नामांकन प्रक्रिया शुरू होती है जो 1 फरवरी त‍क चलती है

Image Source: Social Media/X

इसके बाद समिती नामों पर चर्चा कर मार्च से अगस्त तक एडवाइजर रिव्यू के लिए भेजती है

Image Source: Social Media/X

वहीं अक्टूबर में नॉर्वेजियन नोबेल समिति नाम का चयन करती है जिसमें समिति के सभी सदस्य वोटिंग  करते हैं

Image Source: Social Media/X

इसके बाद विजेताओं के नाम की घोषणा होती है और दिसंबर में उन्हें पुरस्कार दिया जाता है

Image Source: Social Media/X