दुनिया में कई तरह के जहरीले जीव पाए जाते हैं

उनमें से बिच्छू भी है जिसके जहर की कीमत आप जानते हैं

रिपोर्ट के अनुसार बिच्छू के जहर की कीमत लगभग 76 करोड़ रुपये प्रति लीटर है

इस बिच्छू के जहर से कैंसर की दवा बनाई जाती है

इसके जहर में 50 लाख से भी ज्यादा यौगिक हो सकते हैं

डेथ स्टॉकर   बिच्छू को काफी खतरनाक माना जाता है

इसके एक बूँद ज़हर से कई लोगों की जान जा सकती है

 इसके 3.7 लीटर ज़हर की कीमत 2.81 अरब रूपये है

डेथ स्टॉकर बिच्छू ज्यादातर रेगिस्तान में पाए जाते हैं 

 बिच्छू के जहर से कई तरह की दवाएं बनती है