दुनिया की सबसे तेज नदी अमेजन है

ये नदी 7 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बहती है

वहीं भारी बारिश के दौरान इस नदी की रफ्तार 10 मील प्रति घंटे हो जाती है

इस नदी का बहाव लगभग 209,000 क्यूबिक फीट प्रति सेकंड है

ये नदी दक्षिण अमेरिका में बहती है

अमेजन नदी अपनी तेज धारा के लिए ही पॉपुलर है

अमेजन नदी का स्रोत एंडीज माउंटेन रेंज में है

यह पूर्व दिशा की ओर बहती हुई अटलांटिक महासागर में मिल जाती है

इसकी कुल लंबाई लगभग 7,000 किलोमीटर है

ये दुनिया की दूसरी सबसे लंबी नदी है