आपने देखा होगा कि i और j पर बिंदी लगी होती है

इस बिंदी को टाइटल' (Tittle) कहा जाता है

इसे ग्लिफ के नाम से भी जाना जाता है

इस ग्लिफ से दूसरी भाषा में अक्षर का मतलब चेंज हो जाता है

इंग्लिश में i और j का अर्थ नहीं बदलता है

साथ ही इन्हें पढ़ा भी i और j की तरह ही जाता है

लैटिन भाषा से डॉट का इजाद हुआ था

कई भाषाओं इन अक्षरों से मिलते जुलते अक्षर है

इन अक्षरों से अलग दिखाने के इन अक्षरों पर बिंदी लगाई गई

इसी के साथ इस अक्षर का अलग मतलब निकाला गया