कौन था वो जाट, जिसने कर दी औरंगजेब की हवा टाइट

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

औरंगजेब मुगल बादशाह शाहजहां का तीसरा बेटा था

Image Source: ABP LIVE AI

तो वहीं मुगल शासक औरंगजेब ने हिंदुओं के काफी मंदिरों को तुड़वा दिया था

Image Source: ABP LIVE AI

इन मंदिरों में काशी विश्वनाथ मंदिर और एलोरा का कैलाश मंदिर जैसे मंदिर शामिल हैं

Image Source: ABP LIVE AI

क्या आप जानते हैं कि औरंगजेब भी एक जाट से डरता था

Image Source: ABP LIVE AI

चलिए जानते हैं कि ऐसा कौन सा जाट था, जिसने औरंगजेब की हवा टाइट कर रखी थी

Image Source: ABP LIVE AI

दरअसल इस जाट का नाम था राजा राम जाट, जिन्होंने मुगल सेना को कई बार हराया था

Image Source: ABP LIVE AI

राजा राम जाट भज्जा सिंह के बेटे थे और साथ ही वे सिनसिनवार जाटों के सरदार भी थे

Image Source: ABP LIVE AI

राजा राम जाट और औरंगजेब के बीच लड़ाई की खास वजह गोकुल जाट की मौत का बदला लेना था

Image Source: ABP LIVE AI

औरंगजेब ने जाटों के सरदार गोकुल जाट को मारा था, जिसके बाद राजा राम जाट ने औरंगजेब का जीना मुश्किल कर दिया था

Image Source: ABP LIVE AI