कितने की मिलती है एक कोल्हापुरी चप्पल?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: social media/X

कोल्हापुरी चप्पल को लेकर पिछले कुछ हफ्तों में काफी चर्चा रही है

Image Source: social media/X

दरअसल इटैलियन ब्रांड प्राडा ने मिलान फैशन वीक में कोल्हापुरी चप्पल से प्रेरित एक डिजाइन प्रदर्शित किया जिसे लेकर काफी विवाद हुआ

Image Source: social media/X

वहीं प्राडा कोल्हापुरी चप्पलों से मिली जुली चप्पल को ही लाखों के दामों में बेच रहा था

Image Source: social media/X

ऐसे में चलिए अब आपको बताते हैं कि एक कोल्हापुरी चप्पल कितने की मिलती है

Image Source: social media/X

कोल्हापुरी चप्पल को महाराष्ट्रा और कर्नाटक के कारीगर सदियाें से बना रहे हैं

Image Source: social media/X

वहीं भारत में एक कोल्हापुरी चप्पल आमतौर पर 500 से 1000 रुपये के बीच में मिलती है

Image Source: social media/X

माना जाता है कि कोल्हापुरी चप्पल को पहले राजा महाराजा पहनते थे

Image Source: social media/X

लेकिन वक्त के साथ यह आम आदमी की चप्पल बन गई

Image Source: social media/X

वहीं कोल्हापुरी चप्पल बनाने का काम भारत में 12वीं या 13वीं शताब्दी से चला आ रहा है

Image Source: social media/X