कोबरा या रसैल वाइपर में ज्यादा जहरीला कौन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

कोबरा और रसैल वाइपर, दोनों ही भारत में पाए जाने वाले जहरीले सांप है

Image Source: pixabay

किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा सांप है, जबकि रसैल वाइपर एक छोटा सांप है

Image Source: pixabay

हालांकि दोनों ही सांपों को काफी जहरीला माना जाता है

Image Source: pixabay

ऐसे में चलिए अब आपको बताते हैं कि कोबरा या रसैल वाइपर में ज्यादा जहरीला कौन सा सांप होता है?

Image Source: pixabay

कोबरा और रसैल वाइपर में ज्यादा जहरीला सांप कोबरा को माना जाता है

Image Source: pixabay

कोबरा आमतौर पर घने जंगलों, ठंडे दलदलों, बांस के झुरमुटों और वर्षा वनों में पाया जाता है

Image Source: pixabay

वहीं रसैल वाइपर को भी भारत के सबसे आम और विषैले सांपों में से एक माना जाता है

Image Source: pixabay

रसैल वाइपर के काटने से इंसान 45 मिनट के अंदर मर सकता है

Image Source: pixabay

कोबरा को शांत सांप माना जाता है वहीं रसैल वाइपर को ज्यादा गुस्से वाला सांप माना जाता है

Image Source: pixabay