तीर्थ पर पीरियड्स आएं तो घबराएं नहीं! प्रेमानंद महाराज ने बताया क्या है सही तरीका

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: social media

पीरियड्स के समय में महिलाओं को कई तरह की चीजों के लिए मना किया जाता है जैसे कि पीरियड्स में महिलाओं को मंदिर नहीं जाना चाहिए

Image Source: pexels

हाल ही में पीरियड्स से जुड़ा इसी तरह का सवाल एक महिला ने प्रेमानंद जी से पूछा था

Image Source: social media

दरअसल एक महिला ने प्रेमानंद जी से पूछा था कि अगर तीर्थ यात्रा पर पीरियड्स आएं तो क्या करें

Image Source: social media

इसके जवाब में प्रेमानंद जी महाराज ने कहां था कि तीर्थ यात्रा पर पीरियड्स आएं तो दर्शन का सौभाग्य कभी नहीं छोड़ना चाहिए

Image Source: social media

उन्होंने कहा कि पीरियड्स एक नेचुरल शरीर की प्रक्रिया है, जिससे हर महिला को गुजरना पड़ता है

Image Source: social media

इसलिए अगर तीर्थ यात्रा पर पीरियड्स अचानक आएं तो भी भगवान के दर्शन करने चाहिए

Image Source: social media

क्योंकि क्या पता फिर कभी ऐसा अवसर मिले या न मिले

Image Source: social media

इसके आगे महाराज जी कहते हैं कि पीरियड्स के समय में आप गंगाजल छिड़ककर स्नान करें

Image Source: social media

वहीं महाराज कहते हैं कि पीरियड्स के समय में आप भगवान की छूएं नहीं और दूर से ही दर्शन करें

Image Source: social media

इसके अलावा न ही आप भगवान को फूल अर्पित करें साथ ही महाराज जी कहते हैं कि पीरियड्स निंदनीय नहीं बल्कि वंदनीय बात है

Image Source: social media