दुनियाभर में कई प्रजाति के पक्षी हमें देखने को मिलते हैं

जिनमें से कुछ प्रजातियां अब विलुप्त भी हो चुकी है

लेकिन क्या आपने आज तक किसी जहरीली पक्षी के बारे में सुना है

अगर नहीं तो आइए हम आपको उस पक्षी के बारे में बताते हैं

हुडेड पितोहुई नाम की एक पक्षी है जिसको छुने से शरीर में जहर फैलने लगता है

इसे गिनी पितोहुई के भी नाम से जाना जाता है

इस पक्षी के जहरीले होने की बात एक रिसर्च के दौरान पता चली

जब वैज्ञानिक ने पक्षी को हाथ लगाया गया तो उनका हाथ सुन्न पड़ गया था

जिसके बाद उन्हें इसके जहरीले होने की बात पता चली

इस पक्षी के जहर को शरीर में ज्यादा फैलने से मौत भी हो सकती है