मुस्लिम संस्‍कृति में कई तरह के निकाह को सामाजिक जरूरत माना जाता है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

दुनियाभर में मुसलमानों के दो मुख्‍य संप्रदाय सुन्‍नी और शिया हैं

Image Source: pixabay

इनकी शादियों के रीति-रिवाज भी अलग-अलग हैं

Image Source: pixabay

आइए जानते हैं कि कितने निकाह इस्लाम में जायज हैं

Image Source: pixabay

इस्लाम धर्म में पुरुषों को बहु विवाह की अनुमति है

Image Source: pixabay

लेकिन मुस्लिम कानूनी तौर पर एक समय में अधिकतम चार पत्तियां रख सकता है

Image Source: pixabay

वहीं चारों पत्तियों के साथ न्याय पुर्ण व्यवहार करना जरुरी है

Image Source: pixabay

दरअसल, पहले मुस्लिम समुदाय के कबीलों में अक्सर यूद्ध होते रहते थें

Image Source: pixabay

ऐसे में पुरुष जब युद्ध में मारे जाते थे तो महिलाएं विधवा हो जाती थी

Image Source: pixabay

इन्हीं विधवा औरतों के संरक्षण देने के लिए उस समय इस्लाम में चार शादियों की इजाजत दी गई थी,

Image Source: pixabay