कितना ऊंचा है माउंट महादेव?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

जम्मू-कश्मीर के लिडवास इलाके में सेना और सुरक्षाबलों ने काफी समय ऑपरेशन महादेव चलाया हुआ है

Image Source: PTI

इसी बीच 28 जुलाई 2025 को ऑपरेशन महादेव के तहत एक बड़ी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है

Image Source: PTI

माना जा रहा है ये वहीं आतंकी हो सकते हैं, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में शामिल थे

Image Source: PTI

जम्मू-कश्मीर में चल रहे ऑपरेशन महादेव के दौरान माउंट महादेव काफी ज्यादा चर्चा में आ गया है

Image Source: PTI

ऐसे में चलिए जानते हैं कि माउंट महादेव कितना ऊंचा है

Image Source: PEXELS

माउंट महादेव की ऊंचाई 3,966 मीटर करीब 13,011 फीट) है

Image Source: PEXELS

माउंट महादेव दाचीगाम नेशनल पार्क के पास स्थित है और यहां से श्रीनगर के कई इलाके साफ दिखाई देते हैं

Image Source: PEXELS

यह चोटी जबरवान पर्वतमाला का हिस्सा है और श्रीनगर का सबसे ऊंचा स्थान भी माना जाता है

Image Source: PEXELS

माउंट महादेव के पास कई और सुंदर जगहें जैसे तरसर झील, मरसर झील, ममनेथ, अस्तनमर्ग, लेदवास और बुर्जवास हैं

Image Source: PEXELS