दुनिया में किस मंदिर के पास है सबसे ज्यादा पैसा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABPLIVEAI

दुनिया में ऐसे कई मंदिर हैं जिनके पास अकूत संपत्ति है

Image Source: ABPLIVEAI

चलिए आपको बताते हैं कि दुनिया में किस मंदिर के पास सबसे ज्यादा पैसा है

Image Source: ABPLIVEAI

इसमें पहला नाम केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर का है

Image Source: ABPLIVEAI

इस मंदिर में कई खजाने आज भी मौजूद हैं जिसमें हीरे, सोने के गहने और सोने की मूर्तियां हैं

Image Source: ABPLIVEAI

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मंदिर के पास 20 अरब डॉलर संपत्ति सिर्फ 6 तिजोरियों में है

Image Source: ABPLIVEAI

इसके अलावा मंदिर के गर्भग्रह में मौजूद भगवान विष्णु की मूर्ति करीब 500 करोड़ रुपये की है

Image Source: ABPLIVEAI

सबसे ज्यादा पैसे के मामले में दूसरे नम्बर पर आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर का नाम है

Image Source: ABPLIVEAI

रिपोर्ट्स के अनुसार, हर साल इस मंदिर में करीब 650 करोड़ रुपये दान के तौर पर भक्त देते हैं

Image Source: ABPLIVEAI

माना जाता है कि इस मंदिर के पास बैंकों में फिक्स डिपॉजिट के तौर पर 14,000 करोड़ रुपये और नौ टन सोना मौजूद है

Image Source: ABPLIVEAI