इस पेग का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है

ये पेग दुनिया का सबसे महंगा शराब का पेग था

ये पेग भारत की रंजीता दत्त ने पिया था

रंजीता दत्त ट्रिनिटी नेचुरल गैस की फाउंडर और डायरेक्टर हैं

उन्होंने लंदन के एक बार में एक पेग के लिए कुल 10,014 यूरो खर्च किए थे

जो भारतीय रुपयों में 8 लाख से भी ज्यादा होंगे

हालांकि, 2019 में जब उन्होंने ये पेग पिया था

उस वक्त इतने यूरो की कीमत 9 लाख 15 हजार रुपये से ज्यादा थी

ये पेग 40 एमएल का था

ये पेग Rome de Bellegarde शराब का था