दुनिया की सबसे महंगी और खतरनाक सबमरीन कौन-सी है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

सबमरीन गहरे समुद्र में जासूसी और हमले जैसे मिशन के लिए काफी यूज की जाती है

Image Source: pixabay

सबमरीन, नौसेना में बड़ी और जरूरी भूमिका निभाती हैं

Image Source: pixabay

ऐसे में हर साल 11 अप्रैल को नेशनल सबमरीन डे मनाया जाता है

Image Source: pixabay

अमेरिकी नौसेना पहली आधुनिक कमीशन वाली सबमरीन हासिल करने की खुशी में ये दिन मनाती है

Image Source: pixabay

आइए जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी और खतरनाक सबमरीन कौन-सी है

Image Source: pixabay

दुनिया की सबसे महंगी और खतरनाक सबमरीन अमेरिका की ओहायो क्लास सबमरीन है

Image Source: pixabay

इस सबमरीन के अंदर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें लगाई गई हैं

Image Source: pixabay

इस सबमरीन की 22 km/hr है और इसकी लंबाई 560 फीट और बीम 42 फीट का होता है

Image Source: pexels

यह सबमरीन ज्यादा से ज्यादा 800 फीट की गहराई तक जा सकती है और इसके अंदर 15 ऑफिसर्स और 140 नौसैनिक रह सकते हैं

Image Source: pexels