अगर आपने एक गिलास भर कर बीयर ली है

वो असली है तो इसमें मूंगफली का एक दाना डालते ही वो नाचने लगेगा

यानी मूंगफली का दाना इधर-उधर भागने लगेगा

इसके पीछे एक खास तरह की साइंस काम करती है

जो बिल्कुल धरती के अंदर से निकालने वाले मिनरल्स की तरह होता है

इस पर शोध अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के वैज्ञानिकों ने किया है

ये सब कुछ कार्बन डाइऑक्साइड की वजह से होता है

बीयर को जब गिलास में डाला जाता है

तो उसमें कार्बन डाइऑक्साइड के ढेर सारे बुलबुले बनते हैं

इन बुलबुलों में हवा का दबाव कम होता है, जिससे मूंगफली बीयर में तैरती है