इस पेन की कीमत में एक कार आ जाएगी

यह कोई साधारण पेन नहीं है, बल्कि बेहद रेयर है

इसे स्पेशल चीजों की मदद से बनाया गया और इसका डिज़ाइन भी बेहद खास है

इस पेन को बनाने में सोना और प्लेटिनम भी इस्तेमाल किया गया

दुर्लभ रत्न जैसे हीरा और पन्ना भी इस पेन में लगे हैं

इस पेन की डिजाइन भी बेहतरीन कारीगरों ने तैयार की है

इस पेन की मौजूदा बाजार कीमत 10 लाख रुपये तक है

बहुत से लोग इसका इस्तेमाल सिर्फ गिफ्ट के लिए करते हैं

यह कंपनी घड़ियां, पर्स, आभूषण, परफ्यूम, चमड़े का सामान, चश्मा आदि भी बनाती है

खास बात यह है कि इस पेन का निब वाला हिस्सा 14 कैरेट सोने से बना है