कपल्स के बीच में किस होना आम बात है

लेकिन क्या आप जानते हैं एक किस से मुंह से करोड़ों बैक्टीरिया ट्रांसफर होते हैं

हर इंसान के मुंह में 700 से अधिक तरह के बैक्टीरिया होते हैं

जब दो व्यक्ति आपस में किस करते हैं

तब ये बैक्टीरिया एक-दूसरे के मुंह से ट्रांसफर होते हैं

10 सेकंड की एक किस में लगभग 8 करोड़ बैक्टीरिया ट्रांसफर होते हैं

किस करने से शरीर को कई फायदे भी मिलते हैं

दरअसल, किस करने से शरीर में एड्रेनालिन नामक हार्मोन रिलीज होता है

जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है

साथ में हार्ट हेल्थ के लिए भी किस करना फायदेमंद होता है.