गुजरात के किन-किन शहरों में हैं महावीर स्वामी के बड़े मंदिर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/@know_jainism

2025 में महावीर जयंती 10 अप्रैल को मनाई जा रही है

Image Source: Freepik

हर साल महावीर जयंती चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को मनाई जाती है

Image Source: Freepik

इस दिन महावीर स्वामी की मूर्ति के साथ जूलुस निकाला जाता है

Image Source: Freepik

महावीर जयंती के दिन महावीर जी के सभी मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलती है

Image Source: x/@know_jainism

ऐसे में चलिए जानते हैं कि गुजरात के किन शहरों में महावीर स्वामी के बड़े मंदिर मौजूद हैं

Image Source: Freepik

दरअसल इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है गांधीनगर में मौजूद महुड़ी जैन तीर्थ मंदिर का

Image Source: Freepik

साथ ही गांधीनगर का विजापुर जैन तीर्थ मंदिर भी गुजरात के महावीर स्वामी के खास मंदिरों में से एक है

Image Source: Freepik

तो वहीं भावनगर में भी महावीर स्वामी जी का खास और बड़ा मंदिर है

Image Source: x/@PareshKJain

इस मंदिर का नाम पालीताना मंदिर है, जो जैन धर्म के श्वेतांबर परंपरा के लिए काफी पवित्र स्थलों में से एक है

Image Source: x/@PareshKJain