भारत में सबसे कम बारिश होने वाली जगह लेह है

लेह मे बस 9.20 सेमी वार्षिक बारिश दर्ज की जाती है

इस लिस्ट में राजस्थान के जैसलमेर का भी नाम सामने आता है

लेह में कम बारिश होने के कई कारण हैं

यह भारत का सबसे उतरी क्षेत्र है

यह लोगों के लिए लोकप्रिय जगहों में से एक है

लेह समुद्र की सतह से लगभग 11,500 फुट की ऊंचाई पर बसा है

यहां पर नवबर से मार्च के बीच तापमान जीरो डिग्री हो जाता है

भारी बर्फबारी के कारण इसका संपर्क पूरी दुनिया से कट जाता है

ऐसे मौसम के कारण ही यहां बारिश काफी कम होती है