भारत में अलग-अलग भाषाओं की फिल्में रिलीज होती हैं

कुछ फिल्में थिएटर्स तक पहुंच पाती हैं कुछ थियटर्स तक भी नहीं पहुंचती हैं

क्या आप जानते हैं भारत में किस फिल्म पर बैन लगा था

फिल्म 'अनफ्रीडम' 2014 में रिलीज होने वाली थी

ये फिल्म समलैंगिक रिश्तों पर आधारित थी

फिल्म में ज्यादा अश्लीलता होने के वजह से सेंसर बोर्ड ने इसे रिलीज पर रोक लगा दिया था

50 शेड्स ऑफ ग्रे 2015 में रिलीज होने वाली थी

ये भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी

द डा विंची कोड की रिलीज के वक्त खूब कन्ट्रोवर्सी हुई थी

रत में इसे आंशिक रूप से बैन कर दिया गया था