ये है दुनिया का सबसे लंबा गाना

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

दुनियाभर में ज्यादातर हर किसी को गाने सुनना काफी पसंद होता है

Image Source: pexels

आमतौर पर गाने 2 से 4 मिनट या कभी कुछ गाने थोड़े ज्यादा देर के होते हैं

Image Source: pexels

लेकिन आइए आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया का सबसे लंबा गाना क्या है

Image Source: pexels

दुनिया का सबसे लंबा गाना श्री रामचरितमानस है, यह गाना 138 घंटे, 41 मिनट और 20 सेकंड है

Image Source: social media

वाराणसी के डॉ.जगदीश पिल्लई ने श्री रामचरितमानस को 138 घंटे, 41 मिनट और दो सेकंड तक गाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है

Image Source: social media

जिसके बाद रामचरितमानस को आधिकारिक तौर पर दुनिया के सबसे लंबे गाने के रूप में माना गया है

Image Source: social media

डॉ. जगदीश पिल्लई दुनिया का सबसे लंबा गाना कविता के शब्दों से एक धुन पर सेट करके खुद बनाया था

Image Source: social media

डॉ. जगदीश पिल्लई भारत के वाराणसी से प्राचीन भारतीय धार्मिक ग्रंथों के विद्वान हैं

Image Source: social media

रामचरितमानस गाना दुनिया भर के 100 से ज्यादा ऑडियो चैनल पर रिलीज हो चुका है

Image Source: social media