पाकिस्तान में बस का किराया भारत के मुकाबले कहीं ज्यादा है

जानिए पाकिस्तान में लाहौर से इस्लामाबाद जाने का किराया

इन दोनों जगहों के बीच की दूरी लगभग 378.5 किलोमीटर है

यहां जाने के लिए कम से कम 1800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे

वहीं ट्रेन से लाहौर जाने के लिए 400 से 800 पाकिस्तानी रुपये लग सकते हैं

इस्लामाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में इकोनॉमी क्लास का टिकट 390 रुपये है

वहीं एसी लोअर का किराया 720 और बिजनेस एसी का किराया 840 रुपये है

भारत में इतने रुपये में आप ट्रेन से दिल्ली से जम्मू तक पहुंच जाएंगे

भारत में औसत यात्री किराया लगभग 22.8 पैसा प्रति किमी है

जबकि पाकिस्तान में यह किराया लगभग 48 पैसा प्रति किमी है