भारत में आम की लगभग पांच हजार किस्में हैं

भारत के कोहितूर आम को सबसे महंगा माना जाता है

ये आम 18 वीं शताब्दी में तैयार किया गया था

ये आम हकीम अदा मोहम्मदी द्वारा नवाब सिराज-उद-दौला के लिए तैयार किया

ये आम मूल रूप से शाही परिवारों के लिए आरक्षित हुआ करता था

ये आम बंगाल के मुर्शिदाबाद में उगाया गया था

इस वक्त एक आम की कीमत 3000 से 12000 रूपये तक थी

ये भारत का सबसे महंगा आम माना जाता है

पश्चिमी भारत के तटीय क्षेत्रों में उगने वाला अल्फोंसो आम काफी महंगा है

अल्फांसो की कीमतें 1,500 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच जाती है