रंग-बिरंगे फूल हर किसी को पसंद होते हैं

कोई इन्हें तोहफे में देता है तो कोई इनसे घर सजाता है

आपने कभी गौर किया कि सिर्फ एक फूल के नाम में फ्लावर आता है

आइए आपको इस फूल के नाम से रूबरू कराते हैं

इस फूल का नाम सूरजमुखी है, जिसे अंग्रेजी में सन फ्लावर कहते हैं

यह फूल सूर्य के हिसाब से दिशा बदलता रहता है

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वैज्ञानिक इसे फूल नहीं मानते हैं

वे कहते हैं कि यह फूल नहीं, बल्कि फूलों का गुच्छा है

सूरजमुखी के एक फूल में एक से दो हजार बीज होते हैं

दुनियाभर में सूरजमुखी की 70 प्रजातियां मिलती हैं