दुनिया की हर चीज एटम से मिलकर बनी है

जिसमें इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन होते हैं

साइंस के मुताबिक हमारे शरीर में भी इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन पाए जाते हैं

इलेक्ट्रॉन में नेगेटिव चार्ज (-VE) होता है

जबकि प्रोटॉन में (+VE) पॉजिटिव चार्ज है

हमारे में शरीर में इलेक्टॉन और प्रोट्रॉन्स बराबर होते हैं

कभी-कभार ये अनियंत्रित या डिसबैलेंस हो जाते हैं

इंसान में इलेक्टॉन्स की संख्या बढ़ जाती है

तो उसपर निगेटिव चार्ज भी बढ़ जाता है

जब निगेटिव इलेक्ट्रॉन्स, पॉजिटिव इलेक्ट्रॉन्स को आकर्षित करते हैं

इस तरह हमें कोई वस्तु छुने पर करंट से जैसा महसूस होता है