आज सेल्फी का क्रेज हर किसी पर है

क्या आपको पता है कि इंसान के साथ जानवर भी सेल्फी ले रहे हैं

बंदर का सेल्फी 2011 में वायरल हुई थी

वाइल्ड फोटोग्राफर डेविड स्लेटर ने इंडोनेशिया के जंगल में फोटोग्राफी कर रहे थे

तभी बंदर फोटोग्राफर से कैमरा लेके भाग निकला

बाद में कई बंदरों ने कई तस्वीरें खींची

जिसमें बंदर की कई सेल्फी भी शामिल थी

तस्वीर बाद में बाहर आने के बाद वायरल हो गई

सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं

इंसान के अलावा अब जानवर भी सेल्फी ले रहे हैं.