भारतीय संविधान के अनुच्छेद 342 अनुसूचित जनजाति का वर्णन किया गया है

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 36 और 37 में विभिन्न जनजातियां शामिल की गई थी

इन जनजातियों में अनुसूचित जनजाति को भी शामिल किया गया

ये जनजातियाँ विभिन्न सांस्कृतिक समुदायों से होते हैं

जो भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में रहते हैं

उनमें गोंड, संताल, भील, मीणा, गारो, मेणा, ओराओं जातियां शामिल हैं

इनके साथ ही नागा,मिखमा,और अन्य समुदाय शामिल हैं

इन्हें संविधान के तहत समाज में समानता के लिए विशेष आरक्षण दिए गए हैं

ये ऐतिहासिक रूप से भूमि के साथ जुड़े हुए हैं

इन्हें आदिवासी भी कहा जाता है.