प्लेन में हर कोई अपनी मनपसंद सीट पसंद करता है

कोई विंडो सीट पसंद करता है तो कोई लेगरूम के पास सीट पसंद करता है

आज हम आपको प्लेन की सबसे सेफ सीट के बारे में बताएगे

प्लेन में सबसे सेफ सीट पीछे वाली सीट होता है

शायद ही अपनी से खुशी इस सीट को पसंद करता हो

इस पर इंटरनेशनल रिसर्च की एक रिपोर्ट छपी थी

जिसमें उन्होंने फ्लाइट की सबसे सेफ सीट के बारे में रिसर्च की थी

1989 में यूनाइटेड फ्लाइट 232 सिओक्स सिटी में दुर्घटनाग्रस्त हई थी

उसमें सवार 269 लोगों में से 184 दुर्घटना में बच गए

जिंदा बचे ज्यादातर लोग फस्ट क्लास में पीछे बैठे थे