एक लीटर कोल्ड ड्रिंक को बनाने में लगभग 4 लीटर पानी लगता है

ये रिपोर्ट बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक है

वहीं एक रिपोर्ट पानी की मात्रा ढाई लीटर बताई गई है

कोल्ड ड्रिंक में सबसे खतरनाक चीज शुगर होती है

कोल्ड ड्रिंक में बड़ी मात्रा में शक्कर का यूज किया जाता है

कोक चीनी, पानी, कैफीन, कोका की पत्तियां और कॉर्न सिरप तैयार होती है

एक लीटर कोक में 110 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है

कोल्ड ड्रिंक में ग्लूकोज और फ्रुक्टोज नाम की दो तरह की शुगर पाई जाती हैं

एक गिलास कोल्ड ड्रिंक में 8 से 10 चम्मच शुगर होती है

355 मिली लीटर की बोतल में 39 ग्राम शुगर होती है

Thanks for Reading. UP NEXT

अगर फ्लाइट में बच्चा पैदा हो जाए तो उसे कहां की नागरिकता मिलेगी

View next story