करेंसी नोट खास कागज से बने होते हैं

हालांकि ऐसा नहीं है

करेंसी को 100 फीसदी नोट कॉटन से बने होते हैं

यानी ये कागज से नहीं कपास से बने होते हैं

भारत में नोट चार प्रेस द्वारा छापे जाते हैं

जिसमें दो प्रेस भारत सरकार के अंडर आते हैं

तो दो रिजर्व बैंक के अंडर में आते हैं

ये प्रेस नासिक, देवास, मैसूर और सालबोनी में हैं

सिक्के मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और नोएडा में बनते हैं

रिजर्व बैंक एक्ट के सेक्शन 38 के तहत सिक्के इश्यू किए जाते हैं