बादल क्यों फटते हैं बादल फटने का क्या मतलब है?

आज आपको इसके बारे में बताते हैं

जब ज्यादा नमी वाले बादल यानी ज्यादा पानी वाले बादल साथ में मिल जाते हैं

तो उनके पानी की बूंदें साथ मिल जाती हैं

इससे एक बादल का भार बढ़ जाता है

बादल मिल जाने की वजह से पानी का घनत्व भी काफी हो जाता है

फिर एक समय बाद पानी जमीन पर आना शुरू हो जाता है

ये स्थिति बारिश से अलग होती है

इस स्थिति में एक साथ बहुत सारा पानी जमीन पर गिरती है

जिससे बाढ़ के हालात बन जाते हैं